हाल में 'प्रेम रतन धन पायो' और 'वजीर' फिल्म में नजर आए अभिनेता नील नीतिन मुकेश ने पर्यटकों को सैर-सपाटा कराने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले हाथियों की दुर्दशा की ओर ध्यान खींचा है।
पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) के एक विज्ञापन में नील जख्मी दिखाए गए हैं।
विज्ञापन की टैगलाइन में लिखा है, ''उनकी नियति से जोड़ने की कोशिश करें। सैर-सपाटे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हाथी प्रताड़ना का शिकार होते हैं।''
इस बारे में नील ने एक बयान में कहा, ''चलिए सैर-सपाटे के लिए कभी हाथियों का इस्तेमाल न करने का संकल्प लेकर उनकी जिंदगियों को संवारें।''
Tuesday, January 26, 2016 19:30 IST