अभिनेत्री करिश्मा कपूर को वाटर प्यूरिफायर ब्रांड ब्लू माउंट एल्कलाइन आरओ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। वह नए टीवी विज्ञापन में ब्लू माउंट एल्कलाइन आरओ का प्रचार करती नजर आएंगी।वहीं करिश्मा ने कहा, `मैंने कभी नहीं सोचा कि आरओ प्यूरिफायर हमारे परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है, हमें प्रतिरक्षा प्रणाली और रोग मुक्त शरीर के लिए अधिक खनिजों की जरूरत है।`
ब्लू माउंट के प्रबंध निदेशक विशाल गुप्ता ने बताया कि आम आदमी के लिए शुद्ध पानी की जरूरत को जानना अधिक शुद्ध पानी उपलब्ध कराना कंपनी का लक्ष्य है।यह वीडियो एक्सेल एडवरटाइजिंग द्वारा बनाया गया है। इसमें एक मां की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका बच्चा अस्वस्थ है।
एक्सेल एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिंह ने कहा, `इस उपक्रम का हिस्सा बनकर खुश हूं और ब्लू माउंट से भविष्य में इस तरह के रचनात्मक कार्य के लिए तत्पर हूं।`
Monday, January 25, 2016 21:30 IST