व्यापमं पर फिल्म लायक कहानी अभी सामने नहीं आई : प्रकाश

Saturday, January 30, 2016 20:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने कहा है कि वे ज्वलंत विषय पर फिल्म नहीं बनाते हैं, बल्कि किसी खास वजह से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर फिल्म बनाते हैं, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुड़ी कोई भावुक कहानी (इमोशनल स्टेारी) अभी तक मेरे सामने नहीं आई है, लिहाजा इस विषय पर फिल्म बनाने का अभी तक विचार नहीं किया है। प्रकाश झा ने अपनी नई फिल्म 'जय गंगाजल' के बारे में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह फिल्म चार मार्च को रिलीज होने वाली है, यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। झा ने स्वयं इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।

प्रकाश झा 'जय गंगाजल' से पहले मध्य प्रदेश और खासकर भोपाल में छह फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं।

एक संवाददाता ने प्रकाश झा से पूछा क्या व्यापमं पर फिल्म बनाने का उनका कोई विचार है। इस पर उन्होंने कहा कि वह किसी ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म नहीं बनाते, बल्कि किसी खास मुद्दे से समाज पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखकर फिल्म बनाते हैं।

उन्होंने कहा, `अभी तक ऐसी कोई भावुक कहानी उनके सामने नहीं आई है, जिस पर फिल्म बनाई जा सके। अभी तक इस विषय न तो कोई शोध किया है और न ही कोई इस तरह की कहानी लेकर आया है। अभी इस विषय पर सोचा ही नहीं है।`

प्रकाश झा ने आगे कहा कि `समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण का अहसास हो रहा है, महिलाओं के लिए मंदिर के दरवाजे खुल रहे हैं, महिलाएं पुलिस में जा रही हैं। जय गंगाजल में प्रियंका चोपड़ा ने भी पुलिस अफसर बनकर यही दिखाया है। समाज, व्यवस्था में महिलाएं संघर्ष कर कैसे खड़ी होती हैं, इसकी चर्चा होती है। यही सब है इस फिल्म में।`

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी द्वारा 'जय गंगाजल' को ए सर्टिफिकेट दिए जाने के सवाल पर झा ने कहा कि `एक व्यक्ति सब कुछ साफ कर देना चाहता है। इस फिल्म में अश्लीलता, हिंसा, द्विअर्थी शब्द आदि नहीं थे, मगर उन्होंने 'साला' शब्द पर आपत्ति जताई थी। हमारे यहां 'साला मैं तो साहब बन गया, खटिया सरकाय लो जाड़ा लगे' जैसे गाने नहीं थे और खडूस जैसे नाम की फिल्म बन चुकी है, जिसे सेंसर बोर्ड ने पास किया है। मैं न्यायाधिकरण गया, जहां से फिल्म को 'साला' शब्द के साथ रिलीज की अनुमति मिल गई। न्यायाधिकरण को फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा, ए सर्टिफिकेट से बच गया।`
'भक्षक' उन पत्रकारों को मेरा ट्रिब्यूट है जो सब कुछ बलिदान कर देते हैं: भूमि पेडनेकर!

युवा बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो वर्तमान में भक्षक में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी और से मिलने वाली सराहना और प्यार का आनंद ले

Friday, March 08, 2024
बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन ने लोगों को ऐसे लिया आड़े-हाथ, इन्टरव्यू में कही ये बात!

इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं| हाल ही...

Saturday, June 12, 2021
'मैंने अब तक अपने करियर में सबसे कठिन भूमिका निभाई है': नेल पॉलिश पर मानव कौल

ZEE5 की आगामी फिल्म नेल पॉलिश के जबसे फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी हुए हैं तब से यह शहर में चर्चा में रही है। कोर्ट रूम ड्रामा में रहस्य...

Tuesday, December 22, 2020
ZEE5 के ब्लैक विडोज़ पर स्वस्तिका मुखर्जी, 'उम्मीद है शो दर्शकों द्वारा पसंद किया जायेगा'

ZEE5 की बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडो अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर...

Friday, December 18, 2020
'संजय दत्त दिल से अभी भी बच्चे हैं': तोरबाज़ अभिनेता राज सिंह अरोड़ा

तोरबाज़ में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज सिंह अरोरा का कहना है कि अभिनेता संजय दत्तजी अभी भी दिल से से बच्चे है। इस...

Wednesday, December 16, 2020
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT