हेमा मालिनी पर भूमि कब्जाने का आरोप

Saturday, January 30, 2016 21:30 IST
By Santa Banta News Network
मशहूर बॉलीवुड अदाकारा और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी पर एक आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने डांस स्कूल के लिए सस्ते दामों पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। हाल ही में एक महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी को नृत्य स्कूल खोलने के लिए पॉश उपनगरीय इलाके ओशिवारा में केवल 35 रुपए प्रति वर्गमीटर की रेट पर 2000 वर्ग मीटर की भूमि आवंटित की थी।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों की लागत वाली यह बेशकीमती जमीन सांसद हेमा मालिनी को केवल 70,000 रुपये में आवंटित कर दी गई। उन्होंने बताया, 'इतना ही नहीं, हेमा मालिनी को मुंबई के पॉश इलाके में भूमि आवंटित करने का यह दूसरा वाकया है। इससे पहले 1997 में शिवसेना-बीजेपी की गठबंधन सरकार के दौरान भी उन्हें एक भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन वह भूमि चूंकि तटवर्ती नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) में आता था इसलिए वह उस पर निर्माण नहीं करा सकीं।'

गलगली ने कहा कि हेमा ने अभी तक पहले आवंटित की गई जमीन वापस नहीं लौटाई है और सरकार ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए दूसरी जमीन भी आवंटित कर दी। उन्होंने मामले की जांच की भी मांग की है।

आरटीआई एक्टिविस्ट गलगली ने बताया कि एक तरफ बीजेपी उन सभी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो जमीन का गलत इस्तेमाल कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी हेमा मालिनी की गलत तरीके से मदद कर रही है। हेमा को जमीन 1976 के दाम पर दी गई है जिससे सरकार को भारी नुकसान पहुंचा है।
जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की रोम-कॉमेडी 'लवयापा' इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक!

जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी के निर्माताओं ने इसका शीर्षक और रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है, जिससे बॉलीवुड

Saturday, December 28, 2024
कशिका कपूर की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लव यू फादर' का पहला पार्टी एंथम सॉन्ग 'पार्टी' हुआ रिलीज!

कशिका कपूर ने साल के अंत में अपने सभी फैंस को दिया तोहफा, उनकी टॉलीवुड डेब्यू फिल्म "लव यू फादर" का पहला पार्टी एंथम सॉन्ग "पार्टी" का लिरिकल

Friday, December 27, 2024
सिंग्गा ने किया अपना नया गाना "हामी भरदे" किसी खास को डेडिकेट, जानें गायक का क्या कहना है इसके बारे में!

पंजाबी म्यूजिक सेंसशन सिंग्गा ने फिर से कमाल कर दिया है! उनके नवीनतम ट्रैक "हामी भरदे" के रिलीज़ होते ही इसने फैंस को रोमांटिक सफर पर ले जाया

Friday, December 27, 2024
स्टार प्लस के शो ‘उड़ने की आशा’ की जोड़ी कंवर ढिल्लोन और नेहा हरसोरा ने 24वें ITA अवॉर्ड्स में अपनी रोमांटिक परफॉर्मेंस पर की खुलकर बात!

जैसे-जैसे हम 2025 के स्वागत के लिए तैयार हो रहे हैं, 24वें ITA अवॉर्ड्स की रात एक शानदार अनुभव होने का वादा करती नजर आ रही है। यह सेरेमनी टेलीविजन

Friday, December 27, 2024
59 के हुए सलमान खान: 5 फ़िल्में जो 'भाईजान' को बनाती हैं कॉमेडी और एक्शन का किंग!

हिंदी सिनेमा के 'भाईजान' यानि सलमान खान अपने डेब्यू के 30 साल पुरे के बाद, आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं| अभिनेता आज अपना

Friday, December 27, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT