अब खबर है कि इसके अलावा वे एक और फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म जेल के उनके एक साथी के जीवन पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने जेल में सजा काटने के दौरान इस कैदी की कहानी सुनी। यह कहानी उनके दिल को छू गई। उन्होंने तुंरत ही इस कहानी को परदे पर लाने का मन बना लिया।
बताया जा रहा है कि यह कैदी पारिवारिक विवाद के कारण वो जेल में आया था। बता दें कि संजय दत्त को 27 फरवरी को रिहा कर दिया जाएगा। उन्हें अच्छे व्यवहार के कारण सजा में 100 से ज्यादा दिनों की राहत मिली है।जेल की रूल बुक कहती हैं अच्छे व्यवहार के कारण कैदी को 114 दिन जल्दी रिहा किया जा सकता है।
संजय दत्त को गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के लिए पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। वे मई 2013 से जेल में बंद है और कुछ एक बार पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं।