फिल्म 'की और का' में हाउस हसबैंड की भूमिका निभा रहे अर्जुन कपूर ने शूटिंग के दौरान न केवल लेबनीज व्यंजन बनाने पर हाथ आजमाया, बल्कि फिल्म के कलाकारों और सहयोगी कर्मियों को उसके स्वाद का लुत्फ उठाने का मौका भी दिया। खबर है कि अर्जुन लेबनीज खाने के बेहद शौकीन हैं और जब उन्हें फिल्म के एक दृश्य के लिए एक व्यंजन बनाने को कहा गया तो उन्होंने अपने पसंदीदा लेबनीज रेस्तरां के शेफ को सेट पर बुलाकर उनसे यह व्यंजन बनाना सीखा।
अर्जुन ने अपने हाथों से 'सेवन स्पाइस अरेबिक चिकन' बनाया।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अर्जुन को व्यंजन बनाते फिल्माया गया, जिसके बाद फिल्म से जुड़े सभी लोगों ने उसका भरपूर मजा उठाया।
सूत्र के मुताबिक, "सेट पर सभी को अर्जुन का बनाया व्यंजन बेहद पसंद आया।"
आर। बाल्की के निर्देशन में बनी 'की और का' में अभिनेत्री करीना कपूर एक कामकाजी महिला के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म एक अप्रैल को रिलीज होगी और इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे।
Thursday, February 04, 2016 17:30 IST