पाकिस्तान का वीजा नहीं मिला : अनुपम

Thursday, February 04, 2016 21:30 IST
By Santa Banta News Network
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को कहा कि कराची में एक साहित्य समारोह में शरीक होने के लिए उन्हें पाकिस्तान का वीजा देने से दूसरी बार इंकार कर दिया गया है।

हालांकि यहां एक पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा कि उन्होंने वीजा के लिए आवेदन ही नहीं दिया है।

अनुपम ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे बताया गया है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कराची साहित्य महोत्सव में शरीक होने के लिए मेरा वीजा आवेदन रद्द कर दिया है। साल में दूसरी बार वीजा देने से इंकार किया जाना दुखद है, जबकि लगभग 17 लोग इस महोत्सव में बतौर अतिथि शरीक होंगे।"

पिछले साल मई में भी अनुपम को वीजा देने से मना कर दिया गया था। तब वह एक एनजीओ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए लाहौर जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें वीजा देने से इंकार कर दिया गया था।

इस बार उन्हें तीन दिवसीय कराची साहित्य महोत्सव में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था।

अनुपम ने इस पर रोष प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "क्या मुझे वीजा देने से इसलिए मना कर दिया गया, क्योंकि मैं भारत की सहिष्णुता की संपन्न संस्कृति के बारे में बात करता हूं या इसलिए कि मैं कश्मीरी पंडित हूं और पाकिस्तान और आतंकियों के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश कर दूंगा? भारत सरकार पाकिस्तानी लेखकों, कलाकारों आदि का स्वागत करती है और पाकिस्तान भारतीय अभिनेताओं के आने पर प्रतिबंध लगाती है। खुली बातचीत से डर कैसा।"

उन्होंने लिखा, "क्या पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को मेरा वीजा आवेदन रद्द करने को नहीं कहा? तथ्यों को जानबूझ कर छिपाया जा रहा है। पाकिस्तानी उच्चायोग को अपने नियमों की जानकारी होनी चाहिए। कराची साहित्य महोत्सव ने प्रशासन को मेरा नाम दिया था और उनके सभी पोस्टरों पर भी मेरा नाम है। "

अनुपम ने कहा कि पाकिस्तान में जो लोग मुझसे मिलने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए दुख है।

पाकिस्तान उच्चायोग के एक राजनयिक मंजूर अली मेमन ने हालांकि आईएएनएस से कहा, "अनुपम खेर ने वीजा आवेदन नहीं दिया है। उनसे पूछा जाए कि क्या उनके पास आवेदन की कोई रसीद है।"

अनुपम ने एक टीवी चैनल से कहा, "इस स्पष्टीकरण पर हंसी आनी चाहिए।"
परम सुंदरी: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी अगस्त में रिलीज़ के लिए तैयार!

बॉलीवुड की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानियों में से एक के लिए तैयार हो जाइए! सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली

Monday, July 14, 2025
एटली की ग्रैंड स्पेक्टैकल 'एए22 एक्स ए6' में अल्लू अर्जुन निभाएंगे चार भूमिकाएँ: भारतीय सिनेमा में एक क्रांतिकारी बदलाव!

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू करने वाले हैं

Monday, July 14, 2025
राजकुमार राव इन दिग्गजों से प्रेरणा लेने की यादें ताज़ा करते हैं!

इस पीढ़ी के सबसे होनहार अभिनेताओं में से एक, राजकुमार राव, फिल्मफेयर के प्रधान संपादक जितेश पिल्लई द्वारा होस्ट किए

Monday, July 14, 2025
'धड़क 2' ट्रेलर: सिद्धांत और तृप्ति स्टारर कहानी जोड़ने जा रही है रोमांटिक ड्रामा में नया अध्याय!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और

Saturday, July 12, 2025
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' का एक्शन, इमोशन और कन्फ्यूजन से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज़!

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने 'औरों में कहां दम था' में अपनी भूमिका से लाखों फैन्स को अपना दीवाना बना लिया

Friday, July 11, 2025