बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ 'एक था टाईगर', 'धूम 3' और 'फैंटम' जैसी एक्शन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो मानती हैं कि महिला प्रधान एक्शन फिल्में बॉलीवुड में काम कर सकती हैं।
कटरीना जल्द ही फिल्म 'फितूर' में नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है। इसे अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है। कटरीना ने कहा 'मैं मानती हूं कि यदि सही ढंग से सपोर्ट किया जाए तो ऐसी फिल्मों से भी बात बन सकती हैं। यह एक पूरा बदलाव होगा।'
एक्शन फिल्मों में लीड रोल करने के मसले पर कटरीना ने कहा 'यदि मुझे ऐसा मौका मिलता है तो मुझे यह करने में बहुत खुशी होगी। हाल ही में मैंने 'मेड मेक्स : फरी रोड' देखी। चार्लीज थेरोन ने जिस तरह का किरदार निभाया। मैंने कोरियोग्राफर बॉस्को से कहा कि किसी व्यक्ति को ऐसा कुछ करना चाहिए। मैं भी ऐसा ही कुछ करना चाहती हूं।'
हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम करने के मुद्दे पर कटरीना ने कहा 'क्यों नहीं...यदि सही फिल्म...सही समय...सही स्थान पर मिली तो क्यों नहीं!'
कटरीना कैफ की फिल्म 'फितूर' 12 फरवरी को रिलीज होगी।
Friday, February 05, 2016 15:30 IST