अक्षय ने इस बारे में कहा 'ऐसा लग रहा है मानो मैं दुनिया में सबसे ऊपर आ गया हूं। मैंने अपने जीवन में वो सबकुछ कर लिया है। सुपरहीरो रजनीकांत से पंच खाना कमाल की बात है।'
विलेन के रोल पर अक्षय ने बताया 'यह भी एक सम्मान की बात है। मैं इसके लिए तैयार हूं। हालांकि इसके लिए कोई खास ट्रेनिंग नहीं ले रहा हूं।'
रजनीकांत के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अक्षय ने कहा 'वहां 15 लोग थे जो उनका इंतजार कर रहे थे। हर कोई केवल उनकी तरफ देख रहा था। वो चाय पी रहे थे। उनके ट्राउजर्स पर थोड़ी धूल थी। जब उन्होंने उसे साफ किया तो हर कोई राहत महसूस कर रहा था। ऐसा ही काम मैंने भी करने की कोशिश की मगर किसी ने मेरी ओर देखा तक नहीं।'
रोबोट का निर्देशन एस.शंकर करेंगे। फीमेल लीड एमी जैक्सन होंगी। साल 2010 में आई फिल्म रोबोट में रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डेंगजोंग्पा नजर आए थे।