अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ सैंडर केज' की शूटिंग के लिए कनाडा रवाना हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विन डीजल के साथ शूटिंग करने को लेकर उत्सुक हैं। दीपिका का कहना है कि विन बहुत उदार हैं और उन्हें उम्मीद है कि शूटिंग के दौरान वे लोग बहुत धमाल करेंगे।
दीपिका ने यहां एक कार्यक्रम में अपनी इस पहली हॉलीवुड फिल्म के बारे में कहा, `मेरी उनके (विन डीजल) साथ दो-तीन बार मुलाकात हुई है। इन मुलाकात में वह मुझे बहुत ही नरमदिल लगे। मैंने जिन सह-कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें वह बहुत ही दरियादिल हैं। मेरे ख्याल से उनके साथ काम करना बहुत ही मजेदार अनुभव होगा।`
दीपिका एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर-२०१५ पुरस्कार समारोह में शिरकत करने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद थीं। उन्हें एक्टर ऑफ द ईयर चुना गया।
वह पुरस्कार समारोह में शमिल होने के बाद मंगलवार रात कनाडा के लिए रवाना हो गईं।
Saturday, February 06, 2016 12:30 IST