'शिवाय' में अजय दिखाएंगे अपने सुरों का दम

Saturday, February 06, 2016 14:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में अजय देवगन का एक सीन के दौरान गाया बेसुरा गाना आप सभी को याद होगा। लेकिन अब ये अभिनेता बेसुरे नहीं, बल्कि पुरे सुर और ताल के साथ अपनी आवाज का जादू बिखेरने को तैयार हैं। वो भी अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'शिवाय' के टाइटल ट्रैक में।

एक अखबार से बातचीत में 'शिवाय' के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने कहा, 'मैंने अजय देवगन के बुल्गारिया जाने से पहले बातचीत की थी, अजय को संगीत की अच्छी परख है और उन्हें गाने का कांसेप्ट पसंद आया और वो गाने के लिए तैयार हो गए।'

भगवान शिव से प्रेरित इस फिल्म में जहां एक्शन के साथ- साथ ढेर सारा इमोशन देखने को मिलेगा, तो वहीं फिल्म के गाने पर भी काफी मेहनत की जा रही है।

फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए मिथुन को एक दमदार अावाज की दरकार थी, जिसके लिए उन्होंने अजय का चुनाव किया। इस गाने में अजय के अलावा कई इंटरनेशनल गायकों की भी आवाज सुनने को मिलेगी। आपको बता दें, कि इस फिल्म में अजय अभिनय के अलावा, डायरेक्शन भी कर रहे हैं।

तो हो जाइए तैयार, सुनने के लिए जब अजय गाएंगे अपनी आवाज में गाना। एक्टिंग के तो वो उस्ताद हैं ही, अपने गाने से भी वे दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्री सायशा सहगल भी दिखाई देंगी।
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT