बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर का कहना है कि निर्देशक अभिषेक कपूर नहीं चाहते थे कि वह 'फितूर' में नूर का किरदार निभाने के लिए लेखक चार्ल्स डिकेन्स की किताब 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पढें़। फिल्म इसी किताब पर आधारित है।
आदित्य ने एक बयान में कहा, "अभिषेक चाहते थे कि मैं नूर के किरदार को उनकी कल्पना के आधार पर निभाऊं। वह नहीं चाहते थे कि फिल्म की रिलीज से पहले मैं कोई किताब पढ़ूं या कोई फिल्म देखूं।"
अभिषेक चाहते थे कि आदित्य नूर के किरदार को किताब के अनुरूप नहीं, उनकी कल्पना के अनुसार निभाएं। सिद्धार्थ रॉय कपूर और अभिषेक कपूर के सह-निर्माण में बनी 'फितूर' 12 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा कैटरीना कैफ और तब्बू भी प्रमुख किरदारों में हैं।
Saturday, February 06, 2016 16:30 IST