अभिनेता शाहिद कपूर, फिल्मकार करण जौहर के साथ मिलकर 'जी सिने अवार्डस् २०१६' की मेजबानी करेंगे। शाहिद ने आश्वासन दिया है कि वह इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
जी सिने अवार्डस् के संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को शाहिद ने कहा, `मैं करण के साथ इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा हूं और वह अभी न्यूयार्क में हैं। इसकी मेजबानी के लिए मैं काफी उत्साहित हूं और जहां तक भाषा की बात है, मैं व्यक्तिगत रूप से अभद्र भाषा के उपयोग में सहज महसूस नहीं करता हूं। इस कार्यक्रम में हम अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करेंगे।`
शाहिद ने आगे कहा, `कुछ लोगों को खुले तौर पर मजाक करना अच्छा लगता है, लेकिन कुछ लोग इसमें सहज महसूस नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास सही सेंसर बोर्ड है और वह इस तरह की गलत चीजों का प्रसारण नहीं करेंगे।`
जी सिने अवार्डस् का प्रसारण जी सिनेमा, जी सिनेमा एचडी, जी अनमोल और जी तमीज पर पांच मार्च को होगा।
इस पुरस्कार समारोह में सोनाक्षी सिन्हा, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन जैसे सितारे दमदार प्रस्तुति देंगे।
Sunday, February 07, 2016 16:30 IST