बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म 'सरबजीत' के लिये 18 किलो वजन घटाया है। प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म 'मेरीकॉम' बना चुके उमंग कुमार अब पाकिस्तान जेल में बंद कैदी सरबजीत सिंह के जीवन पर फिल्म 'सरबजीत' बनाने जा रहे हैं । फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा और उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या राय निभा रही है।
फिल्म के लिये रणदीप हुड्डा ने 18 किलोग्राम वजन घटाया है। उमंग ने कहा, 'सरबजीत के किरदार के लिये जब मैंने रणदीप से संपर्क किया था उस समय मैं इस बात को लेकर स्पष्ट था, जो इस किरदार के लिए पूरी तरह समर्पित हो।'
Sunday, February 07, 2016 19:30 IST