सिनेमा में कुछ भी ऐसा नहीं हो रहा जो बेहद चौंकाने वाला हो या आपको चकित कर दे।`उन्होंने यहां जेंडर इन मीडिया पर वैश्विक संगोष्ठी से इतर मीडिया से बात की, जहां वह पैनल सदस्य थे।
फिल्मों में महिलाओं के चित्रण के बारे में उन्होंने कहा, `इस बारे में भिन्न विचार हैं। कुछ लोग मानते हैं कि कुछ खास तरह के कपड़े पहनना उनकी नजर में अशिष्टता है, लेकिन अगर महिलाएं किसी खास तरह के कपड़े पहनना चाहती हैं तो वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।`भट्ट इस साल विशेष फिल्म्स के बैनर तले एक और फिल्म 'लव गेम्स' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट़्ट ने किया है।