प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस में प्रेमी संग रचाई शादी!

Saturday, March 05, 2016 13:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस में चुपके-चुपके अपने अमेरिकी प्रेमी जीन गुडइनफ से शादी कर ली है। वहीं अभिनेता कबीर बेदी ने प्रीति जिंटा को उनकी शादी की बधाई दी।

इंटरनेट पर यह खबर है कि 'कल हो ना हो' की अभिनेत्री ने सोमवार रात (भारत में मंगलवार) अपने प्रेमी जीन गुडइनफ के साथ शादी रचाई। यह भी खबर है कि प्रीति के करीबी दोस्त, फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट सुरीली गोयल और सुजैन खान भी इस निजी समारोह का हिस्सा बनीं।

सुजैन बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की पत्नी थीं, हाल ही में उनका अलगाव हुआ है। वहीं सुजैन ने इस्टाग्राम पर सुरीली के साथ एक तस्वीर भी साझी की।

हालांकि, शादी की खबर पर प्रीति जिंटा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शादी की बधाई देते हुए कबीर ने ट्वीट किया, "मेरी दोस्त प्रीति जिंटा को जीन के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाई।"

एक उपयोगकर्ता ने लिखा, "आखिरकार प्रीति जिंटा ने जीन से शादी कर ली।"

शादी की पुष्टि हालांकि अभी नहीं की गई हैं, लगता के शादी के बातें प्रीति का पीछा छोड़ने वाली नहीं है।

पिछले साल, खबर थी कि 'सोल्जर' की अभिनेत्री जनवरी में शादी करेंगी और इसके बाद खबर आई कि वेलेंटाइन डे पर, लेकिन प्रीति ने शादी की खबरों को अफवाह बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

खैर, अब अभिनेत्री की ओर से अधिकारिक बयान आने का इंतजार है।

इससे पहले प्रीति बॉम्बे डाइंग के उत्तराधिकारी नेस वाडिया के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में थीं।
'बेबी जॉन' डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: भेड़िया से काफी आगे निकला बिजनेस!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण धवन काफी समय बाद फिल्म 'बेबी जॉन' बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं| आज हम बात करने वाले हैं इसके डे 1 बॉक्स

Thursday, December 26, 2024
वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद!

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन हाल ही में अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की बहुप्रतीक्षित रिलीज से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मध्य प्रदेश

Wednesday, December 25, 2024
सोहम शाह ने फैन्स को क्यों कहा फिल्म 'तुम्बाड 2' पर काम बहुत तेजी से चल रहा है!

तुम्बाड, दहाड़ और महारानी में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि तुम्बाड के बहुप्रतीक्षित सीक्वल पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Wednesday, December 25, 2024
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT