फिल्म 'वाटर' और 'बॉलीवुड/हॉलीवुड' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री लीजा रे ने कहा कि लड़कियों को निपुणता नहीं, बल्कि बहादुरी सिखानी चाहिए।
लीजा रे ने आज ट्विटर पर लिखा, "लड़कियों के निपुणता नहीं, बहादुरी सिखाओ। किसी और का अनुसरण करने के बजाय अपनी खुद की लिखी स्क्रिप्ट पर अमल करें।"
मायलोमा (कैंसर) से जूझने के बाद, लीजा को इससे पहले रोमांटिक फिल्म 'इश्क फॉरएवर' में देखा गया था, जिसमें वह खुफिया एजेंट की भूमिका निभाते नजर आई थीं। संजय डायमा द्वारा निर्देशित फिल्म में रूही सिंह, कृष्णा चतुर्वेदी, जावेद जाफरी, जाकिर हुसैन और आरिफ जकारिया जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Friday, March 11, 2016 14:30 IST