जैकलीन एक टीम प्लेयर है और अपनी टीम को एक परिवार की तरह ही ट्रीट करती है।
ऐसा ही एक उदहारण हाल ही में देखने मिला जब जैकलिन फर्नांडीज ने अपने मेकअप आर्टिस्ट शान को एक ब्रांड नई कार तोहफे में दे दी।
जैकलीन पिछले कुछ वर्षों से शान मुत्ताथिल के साथ काम कर रही हैं और शान के 34 वें जन्मदिन पर जैकलीन ने उन्हें एक नई कार देकर जन्मदिन का एक यादगार तोहफ़ा दे दिया है।
सोशल मीडिया इस बात का सबूत है कि जैकी अपनी टीम के कितने करीब है क्योंकि अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ कुछ मज़ेदार क्षण शेयर करती रहती है।
इतना ही नहीं, जैकलीन इस बात का खास ख्याल रखती है कि उनकी टीम के पास वह सब कुछ जिसकी उन्हें ज़रूरत है। चूंकि अभिनेत्री उनके इतने करीब है और अपना अधिकतर समय उन्ही के साथ बिताती है इसिलए वह उन्हें अक्सर कुछ ना कुछ गिफ्ट करती रहती है।
लेकिन यह ऐसा कुछ था जिस बारे में कोई भी उनकी टीम में उम्मीद नहीं कर रहा था।
जैकलीन जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ रेस 3 और किक 2 में नज़र आने वाली है।
Wednesday, April 18, 2018 12:16 IST