अभिनेत्री कृति खरबंदा इंडस्ट्री में फिल्मो लिए एक नयी पसंद बनकर समाने आ रही है। शायद यही वजह है कि उनके पास एक अच्छी फिल्मों का लाइनअप है। हालिया रिलीज हुई फिल्म शादी में जरुर आना में उन्र्होंने दर्शकों की खूब वाह वाह बटोरी। इसके साथ ही कृति हमेशा से अपने को-स्टार्स को सप्राइज़ देने के लिए भी जानी जाती है। इन दिनों वह हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म यमला पगला दीवाना फ़िर से की शूटिंग कर रही है।
कृति ने ख्रास वक्त निकाला और अपनी फिल्म की कास्ट को हैदराबादी बिरयानी की दावत दी। जैसे ही उन्हें इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के लिए साइन किया गया तो सबसे पहले उन्होंने अपने फेवरेट अभिनेता धमेंद्र के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। वहीं धर्मेंद्र ने अपनी खुशी व्यक्त की और ऐसा लगा कि क्रीती अभी भी जॉयराइड पर हैं।
शहर में एक लम्बे शूटिंग शेड्लयूल बिताने के बाद बाद कृति ने बॉबी देओल और बाकी सभी कलाकारों को कुछ समय के लिए काम से ब्रेक दिया। साथ ही बिरयानी की एक दावत देकर सभी को सप्राइज़ दिया।
Monday, April 23, 2018 12:01 IST