संजय दत्त के जीवन को दर्शाता है 'संजू' का टीज़र

Wednesday, April 25, 2018 15:43 IST
By Santa Banta News Network
आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के उतार-चढ़ाव से भरपूर ज़िंदगी की यात्रा दर्शाती बायोपिक "संजू" का टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है।

एक बिंदास युवा से ले कर ड्रग में उलझी ज़िन्दगी से लेकर सुपरस्टार बनने का सफर और कानून के साथ उल्लंघन करना सब कुछ इस बायोपिक में बिना छेड़छाड़ के दिखाया गया है।

रणबीर कपूर फ़िल्म में 6 अलग-अलग भूमिका में नज़र आएंगे जो सुपरस्टार संजय दत्त की दर्पण छवियों की तरह हैं।

आज रिलीज हुए फ़िल्म के टीज़र में हमें निश्चित रूप से अभिनेता के रंगीन जीवन की एक झलक नज़र आ रही है।

रणबीर कपूर फ़िल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं और जैसा कि हम टीज़र में देख सकते हैं, रणबीर इस किरदार को बिल्कुल सरलता और आसानी से निभाते हुए दिखाई दे रहे है।

टीज़र में संजय दत्त के अनेक रूप देखने मिल रहे है एक तरफ उनका नौजवान का लुक है और दूसरी तरफ़ न्यू यॉर्क के होटल में शानदार लाइफ बिताते हुए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा ड्रग की लत में संजय सड़क पर भीख मांगते हुए दिखाई दिए तो दूसरी ओर जेल में! यानी चंद सेकंड के इस टीज़र में संजय दत्त के जीवन के हर पहलू से दर्शकों को रूबरू करवाया गया है।

संजू का टीज़र मज़ाकिया है और एक आदमी की खुद के जीवन के साथ हुई जंग, सब कुछ इस टीज़र में मौजूद है।

यह सिनेमा की किंवदंतियों के परिवार से आने वाले एक अभिनेता की कहानी है और वह खुद कैसे एक फिल्म स्टार बनता है, और फिर चकाचौंध ऊंचाइयों और अंधेरे की गहराई से गुज़रता है। प्रशंसकों की गिरती हुई संख्या, विभिन्न नशों से कभी न खत्म होने वाली जंग, जेल का दौर, प्रियजनों से दूरी, और प्रेतवाधित अटकलें कि वह आतंकवादी हो सकता है या नहीं, संजू बाबा को अपनी ज़िंदगी इन सभी कठोर परिस्थितियों से सामना करना पड़ा।

हम उनके जीवन से कुछ ऐसी कहानियों को देखेंगे जिसे देख कर हम सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि "वाकई ऐसा हुआ था?" यह एक ऐसी अविश्वसनीय कहानी है जो सच है।

फ़िल्म की टीम ने फिल्म के लिए जबरदस्त शोध किया है जिसके लिए उन्हें 200 से अधिक घंटों की फुटेज भी देखनी पड़ी ताकि वह बारीकी से संजू बाबा के व्यक्तित्व को समझ सके।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvclJyMXFpSlJzWGs=

राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित यह बायोपिक रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस है।

फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत , यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT