ट्रेलर में फीमेल साइंटिस्ट्स पर फोकस करते हुए इस मिशन में नारी शक्ति के योगदान पर जोर दिया गया है और उनके प्रयासों को भी बखूबी दर्शाया गया है, एक सीन में अक्षय कुमार विद्या बालन के किरदार के पैर छूते हुए भी नज़र आ रहे हैं, हालांकि मजाकिया अंदाज़ में.
ट्रेलर में भारत और इसरो के साइंटिस्ट्स किस तरह सबकी उम्मीदों की उलट किस तरह दुनिया में मंगल पर पहले प्रयास में कामयाब होते हैं इस पर फोकस किया गया है.
ट्रेलर में काफी मज़ेदार है बहुत से फनी मोमेंट्स भी है जो मिशन मंगल के लिए आपकी एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा देंगे.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvekFLVEFKSDNyYjQ=
15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली मिशन मंगल को डायरेक्ट किया है जगन शक्ति ने, लिखा है आर बाल्की, जगन शक्ति, साजिद-फरहद और साकेत कोंदिपर्थी ने, संगीत है अमित त्रिवेदी का और फिल्म को प्रोडूस किया है फॉक्स स्टार, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और होप प्रोड़कशंस द्वारा.