जब से भारत ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है तब से बॉलीवुड में इस पर फिल्म बनाने की होड़ लग गयी है, कई टाइटल्स तो रजिस्टर भी करवा लिए गए हैं, जिनमे 'कश्मीर है', 'आर्टिकल 370' और भी कई टाइटल्स शामिल हैं ये है नहीं कई फिल्म मेकर्स ने कश्मीर में अपनी फिल्म शूट करने का प्लान तक बना लिया है और बनाए भी क्यूँ न अब खुद भारत के प्रधानमंत्रीजी ने निमंत्रण जो दे दिया है.
कल शाम को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्रीमोदी ने बॉलीवुडके साथ साथ तमाम रीजनल फिल्म इंडस्ट्रीज से आग्रह किया की 'कश्मीर आइये और अपनी फिल्मों की शूटिंग कीजिये. एक दौर था बॉलीवुड़ की कोई फिल्म नहीं थी जो यहाँ शूट न की जाए, फिल्म कश्मीर में शूट होती थी, कश्मीर शूटिंग के लिए हॉटस्पॉट था और इससे टूरिज्म भी फल फूल रहा था. शम्मी कपूर तो अपनी लगभग हर दूसरी फिल्म के लिए कश्मीर जाते ही थे. मुझे विशवास है भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग भी कश्मीर में होगी और पूरी दुनिया कश्मीर आएगी फिल्मों और शूटिंग के लिए`
कश्मीर का एक सुनेहरा दौर था जब बॉलीवुड की हर तीसरी - चौथी फिल्म कश्मीर में शूट होती थी, शम्मी कपूर का बस चलता तो वो अपनी हर फिल्म की शूटिंग यहीं करते. हालात बिगड़ने के बाद से ये बीते ज़माने की बातें हो गयी हैं.
पिछले कुछ सालों में हालत कुछ सुधरे हैं और 'जब तक है जान', 'बजरंगी भाईजान' और 'ये जवानी है दीवानी' और 'हैदर' जैसी फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में हुई है.
अब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है तो हालात में और सुधार देखने को मिल सकता है और कश्मीर शूटिंग के साथ साथ टूरिज्म का भी हॉटस्पॉट बन सकता है, अगले साल छुट्टियों में बच्चों को कश्मीर के ट्रिप पर ले जा सकते हैं.
Friday, August 09, 2019 15:18 IST