रवीना टंडन और गोविंदा ने 'नच बलिये 9' में 'अखियों से गोली मारे' गाने पर किया डांस

Friday, August 09, 2019 15:19 IST
By Santa Banta News Network
नच बलिये सीजन 9 दर्शकों के लिये बेहद मनोरंजक होने वाला है। प्रत्‍येक सप्‍ताह, इस शो में आने वाले ट्विस्‍ट या सरप्राइज दर्शकों को शो से बांध कर रखते हैं। इस सप्‍ताह शो की थीम थी- 'हम तुम और वो।' सोने पर सुहागा वाली बात यह है कि इस शो में गोविंदा अपनी पत्‍नी सुनीता के साथ नजर आये। चूंकि, रवीना और गोविंदा 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी हैं, गोविंदा एवं उनकी पत्‍नी का इस शो में होना इसकी थीम के बिल्‍कुल अनुरूप था।

रवीना और गोविंदा ने शो में अपनी फिल्‍म 'दुल्‍हे राजा' के ब्‍लॉकबस्‍टर गाने 'अखियों से गोली मारे' पर डांस कर दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी। शो के निर्माताओं ने उनसे इस गाने पर परफॉर्म करने का अनुरोध किया, जिसे इन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया। यह परफॉर्मेंस एनर्जी से भरपूर थी, जिसमें सुपरस्‍टार्स अपने स्‍टेप्‍स के साथ ताल-से-ताल मिलाते नजर आये। य‍ह कहने की जरूरत नहीं है कि रवीना और गोविंदा को एक बार फिर एकसाथ परफॉर्म करते हुये देखना वाकई में मजेदार था।



गोविंदा अपने जमाने के डांसिंग सुपरस्‍टार हैं और उन्‍होंने अपनी उन्‍हीं पुरानी अदाओं से दर्शकों को लुभाया। वहीं, रवीना ने भी अपने करिश्‍मे से यह साबित कर दिया कि समय के साथ कुछ भी नहीं बदला है। 90 के दशक की इस जोड़ी ने एक बार फिर पर्दे पर अपना कमाल दिखाया। इस गाने पर उनके परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भी थिरकने के लिये मजबूर कर दिया। इन दोनों को गाने पर परफॉर्म करते देखना एक मजेदार और जीवनकालिक अनुभव था।

'पति पत्‍नी और वो' की थीम सप्‍ताह का ट्विस्‍ट है और इसमें प्रतिभागी इस कॉन्‍सेप्‍ट के साथ परफॉर्म करते नजर आये। उनका परफॉर्मेंस कमाल का था और इसमें कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई। इन सभी के साथ, गोविंदा एवं रवीना को एक बेहतरीन गाने पर डांस करते देखकर प्रतिभागियों को अपना बेस्‍ट करने की प्रेरणा भी मिली।

नच बलिये सीजन 9 के निर्माता सलमान खान हैं और इसका प्रसारण प्रत्‍येक शनिवार एवं रविवार को, रात 8 बजे सिर्फ स्‍टारप्‍लस पर किया जाता है।
मोतियों से बनी वाइट ट्रांसपेरेंट बिकिनी में कंगना शर्मा ने सोशल मीडिया को किया पानी पानी!

हिंदी सिनेमा में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से डेब्यू करने वाली हॉट अदाकारा कंगना शर्मा आज के समय में किसी परिचय की मोहताज़

Thursday, May 08, 2025
पंजाब की कैटरीना कैफ: शहनाज़ गिल, फातिमा सना शेख और करण वीर मेहरा के साथ न्यू प्रोजेक्ट के लिए तैयार!

'बिग बॉस 13' में अपनी धमाकेदार भूमिका के लिए मशहूर हुई युवा अभिनेत्री शहनाज़ गिल की एक तस्वीर हाल ही में काफी

Thursday, May 08, 2025
बीच पर मस्ती करती अलाया एफ के सेक्सी स्टनिंग अवतार ने सोश्ल मीडिया पर मचाई सनसनी!

हिंदी सिनेमा की युवा अदाकारा अलाया एफ सोशल मीडिया पर हमेशा फैन्स के साथ जुड़े रहना पसंद करती हैं| अभिनेत्री का हॉट एंड

Thursday, May 08, 2025
काफी सर्जरी करने के बाद सिंगर पवनदीप राजन की हालत पहले से ठीक!

अगर आपको पता हो कुछ दिनों पहले सिंगर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हुआ था| जिसकी खबर इंटरनेट पर आते ही फैन्स में

Thursday, May 08, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों नही आया बॉलीवुड के किसी भी खान का रिएक्शन!

कुछ दिनों पहले पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अनेक बेकसूर लोग अपने जान से हाथ धो बैठे थे| इसके जवाब

Thursday, May 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT