सास बहु सीरियल्स के ज़माने से लेकर आज तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टीवी ऑडियंस का फ़ेवरेट बना हुआ है, 11 साल पहले शुरु हुए इस शो ने हाल ही में 2700 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं और दर्शकों का प्यार शो को भरपूर मिल रहा है.
और अब जेठा लाल और 'हे माँ! माताजी!' (दयाबेन) के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है, शो के निर्माताओं ने कहा है कि जल्द ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्ज़न और ऑनलाइन गेमिंग एप्प लांच की जाएगी.
इस फॅमिली शो को पूरे भारत में बहुत पसंद किया जाता है और हाल ही में शो को 11 साल पूरे हुए तो शो देश का सबसे लम्बा चलने वाला टीवी सीरियल बन गया, बस इसी मौके पर निर्माताओं को लगा कि क्यों न दर्शकों के लिए कुछ ख़ास किया जाए?
शो के प्रोडूसर असित मोदी ने कहा कि वे 'तारक मेहता' को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं, और एनिमेटेड वर्ज़न की शुरुआत पहले हिंदी भाषा में होगी, उसके बाद शो गुजरती, मराठी और बाकी भाषाओँ में लांच होगा.
गौरतलब है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा 'का पहला एपिसोड 28 जुलाई को टेलीकास्ट हुआ था. शो के किरदार, जेठालाल, दयाबेन, टपू, सोढ़ी, बबिता जी और कई किरदार भारत में घर - घर में मशहूर हैं.
Friday, August 09, 2019 15:19 IST