जबरिया जोड़ी रिव्यु: प्रेडिक्टेबल शोर - शराबा

Saturday, August 10, 2019 11:37 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
कास्ट: सिद्दार्थ मल्होत्रा, परिणीती चोप्रा, अपर्शक्ति खुर्राना, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी.

निर्देशक: प्रशांत सिंह

रेटिंग: *1/2

उत्तर प्रदेश और बिहार में सदियों पुरानी एक प्रथा है 'पकडवा शादी', जो परिवार मोटा - ताज़ा दहेज़ नहीं दे पाते वो इस प्रथा को अपनाते हैं जहाँ दुल्हे की ज़बरदस्ती लड़की से शादी करवा दी जाती है.

अब यूपी - बिहार बैकग्राउंड वाली फ़िल्में आज कल दर्शकों को लुभा रही हैं, बस इसीलिए डायरेक्टर 'प्रशांत सिंह' ने इस टॉपिक पर फिल्म बना दी.

जबरिया जोड़ी कहानी है पटना के अभय सिंह (सिद्दार्थ मल्होत्रा) और बबली यादव (परिणीती चोपड़ा) की, यहाँ ये बता दें है की परिणीती चोपड़ा और सिद्दार्थ मल्होत्रा की सुपरहिट 'हँसी तो फसी' (2014) के बाद यह दूसरी फिल्म है.

कहानी की शुरुआत होती हैं पटना के एक स्कूल से जहाँ अभय (सिद्दार्थ मल्होत्रा) और बबली (परिणीती चोपड़ा) एक दूसरे को पसंद करते हैं, जब बबली का परिवार शहर छोड़ कर जाता है तो अभय, बबली के पिता दुनियालाल (संजय मिश्रा) से उसका हाथ तक मांग बैठता है, और यहीं उसकी बचपन की प्रेम कहानी ख़त्म हो जाती है.

अगले ही सीन में हमारी मुलाकात एक जवान बबली से होती है जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागने वाली है, पर उसका दिल टूट जाता है जब लड़का मुकर जाता है, गुस्से में बबली उसे सबके सामने पीटती है और मीडिया बबली को 'बबली बम' का नाम दे देती है.


अभय भी अब बड़ा हो चुका है और अपने पिता हुकुम देव सिंह (जावेद जाफ़री) की बतायी राह पे चलते हुए दुल्हों को किडनैप करके उनकी ज़बरदस्ती शादियाँ करवाता है जो उसके हिसाब से समाज सेवा है.

बबली की एक दोस्त की शादी में एक दिन अभय और बबली की फिर मुलाकात होती है और बचपन के प्यार की आग फिर सुलग उठती है जिसके बाद एक के बाद एक कंफ्यूज करने वाले हालात पैदा होते हैं और स्क्रीन के पात्रों के साथ दर्शक भी कंफ्यूज हो जाते हैं.

फिल्म जितनी लम्बी है उससे कहीं ज्यादा लम्बी लगती है क्योंकि कहानी का रूपांतरण बेहद धीमा है और निर्देशन उससे भी कमज़ोर!


कहानी में कॉमेडी के साथ एक मेसेज देने की भी नाकाम कोशिश की गयी है कि जबरिया कुछ भी अच्छा नहीं होता, इसीलिए शायद फिल्म भी अच्छी नहीं बनी (जबरिया है), दर्शकों को लुभाने के लिए एली अवराम और अलंकृता सहाय के आइटम नंबर भी ठूंसे गए हैं.

परफॉरमेंस की बात करें तो अभय के रोल में सिद्दार्थ की कास्टिंग ही गलत है, उनकी पर्सनालिटी पटना के अभय सिंह वाली नहीं लगती. रंग बिरंगे कपड़ों में अभय का किरदार नकली लगता है जिसका मुख्य काम अपने आस पास के लोगों का थप्पड़ मारना है.

परिणीती के किरदार का फैशन सेंस देख कर लगता है वो बिहार की नहीं मुंबई की है और पटना में अटक गयी है. 'बबली बम' के किरदार में दम था जिसे ठीक से लिखा नहीं गया, परिणीती ने फिर भी किरदार के साथ इन्साफ करने की पूरी कोशिश की है.


बबली के शायर दोस्त के रूप में (संतोष) अपारशक्ति खुराणा और सिद्दार्थ के दोस्त गुड्डू (चन्दन रॉय सान्याल) का ठीक से इस्तेमाल नहीं किया गया है.

दुनियालाल के किरदार में (संजय मिश्रा) ने अच्छा काम किया है, बाकी कलाकारों ने अपने किरदार के हिसाब से ठीक-ठाक परफॉरमेंस दी है.

फिल्म का संगीत कुछ ख़ास नहीं है, तनिष्क बागची ने म्यूजिक के नाम पर कुछ गाने रीमेक भी कर दिए हैं जिन्में हनी सिंह और अशोक मस्ती का 'ग्लासी' और भोजपुरी गाना 'जिला हिलेला' शामिल है.

निर्देशक प्रशांत सिंह की ये पहली फिल्म है जो फिल्म देख कर मालूम भी पड़ता है, कहानी ठीक से न दिखा पाने के साथ प्रशांत कलाकारों को क्षमता का भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाए है.
'द साबरमती रिपोर्ट' रिव्यू: विक्रांत मैसी की इमोश्नल कहानी पीड़ित परिवारों को समर्पित!

बीते दिन यानि 15 नवंबर को लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है| धीरज सरना

Saturday, November 16, 2024
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT