मंगलवार को सिद्दार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के प्रमोशन से फ्री होकर अपनी अगली फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के लिए टीम के साथ कारगिल पहुँच गए. शेरशाह की शूटिंग कुछ वक़्त से कश्मीर में चल रहे अनिश्चितताओं के कारण अटकी हुई थी जो की कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अब शुरू हो गयी है.
ख़बरों के मुताबिक ये शूटिंग बुधवार को शुरू होनी थी लेकिन कुछ ज़रूरी सामान न पहुँच पाने की वजह से शुक्रवार तक डिले हो गयी. फिल्म के प्रोडूसर शब्बीर बोक्स्वाला ने कहा की 'फिल्म की टीम लोकेशन पर सोमवार को पहुँच गयी थी. कुछ हैवी इक्विपमेंट और टीम मेम्बेर्स श्रीनगर के बजाये लद्दाख से रूट डाइवर्ट होने की वजह से पहुँचने में लेट हो गए'.
कैप्टन विक्रम बत्रा करगिल की लड़ाई में पॉइंट 4875 कैप्चर करते हुए शहीद हुए थे जिन्हें मरणोपरान्त भारत के उच्चतम बहादुरी पुरस्कार 'परम वीर चक्र' से नवाज़ा गया था.
'शेरशाह' में सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ किआरा आडवाणी भी नज़र आएंगी, फिल्म को डायरेक्ट करेंगे विष्णुवर्धन और प्रोडूस करेंगे करन जौहर.