66वे नेशनल फिल्म अवार्डस की घोषणा हो गयी है और अयुश्मान खुर्राना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर 'अन्धाधुन' को इस साल 'सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म' का अवार्ड मिला है.
बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अन्धाधुन और उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए अयुश्मान खुर्राना और विक्की कौशल को मिला है. दोनों ही फिल्में साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हैं.
पद्मावत को सर्वश्रेष्ठ कोरियाग्राफी का अवॉर्ड दिया गया है और संजय लीला भंसाली को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया है
किसको मिला कौन सा अवार्ड :
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड गया 'आदित्य धर' को 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' को.
बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड अयुश्मान और श्रीराम राघवन की 'अन्धाधुन'को मिला.
बेस्ट पौपुलर फिल्म का अवार्ड भी अयुश्मान की ही 'बधाई हो' को मिला.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड पद्मावत के 'बिन्ते दिल' के लिए अरिजीत सिंह को मिला.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड 'पद्मावत' के लिए संजय लीला भंसाली को मिला.
बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड पद्मावत के गाने 'घूमर' को गया.
बेस्ट फिल्म (सोशल कॉज) का अवार्ड गया अक्षय की 'पैडमैन' को.
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवार्ड 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' को गया.
बेस्ट साउंड डिजाईन का अवार्ड भी उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक को मिला है.
Saturday, August 10, 2019 13:46 IST