अयुश्मन्न जब मुंबई आये थे तो हजारों लोगों की तरह आँखों में बड़े बड़े सपने लेकर आये थे, इंडस्ट्री मिएँ उनका कोई गॉडफ़ादर भी नहीं था, आज अयुश्मन्न जहाँ है अपनी म्हणत और फैन्स के प्यार की वजह से ही हैं और नेशनल अवार्ड मिलने पर उन्होंने एक इमोशनल कविता लिख कर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की.
इस कविता में आयुष्मान ने मुंबई आने से लेकर अब तक के अपने सफ़र का और उतार चढ़ाव का बड़ी खूबसूरती से ज़िक्र किया है.
अंधाधुन के साथ आयुश्मान की फिल्म बधाई हो भी बेस्ट पोपुलर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला है, अयुश्मान के सितारे इस वक़्त बुलंद हैं. एक एक्टर के लिए बेस्ट एक्टर का 'राष्ट्रीय पुरस्कार' जीतने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हम उम्मीद करते हैं अयुश्मान को आगे भी लोगों का प्यार मिलता इसी तरह मिलता रहे.