1982 में आई स्मिता पाटिल, शबाना आज़मी और कुलभूषण खरबंदा की फिल्म 'अर्थ' को बॉलीवुड की उन क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है जो अपने समय से काफी आगे थी.
उलझे हुए रिश्तों पर बनी इस फिल्म को क्रिटिकल क्लेम मिला था और काफी समय से बॉलीवुड की हवाओं में ये खबर उड़ रही है की 'अर्थ' के रीमेक में जैकलीन फर्नांडीस और स्वरा भास्कर नज़र आ सकती हैं.
और अब बॉलीवुड के गलियारों से खबर ये भी आ रही है की फिल्म में इमरान हाश्मी भी कुलभूषण खरबंदा के किरदार में नज़र आ सकते है, अगर इस खबर में सच्चाई है तो इससे इमरान के फैन्स बहुत खुश होंगे और हो सकता है इमरान को भी जिनकी 6 साल से कोई फिल्म हिट नहीं हुई है, एक हिट फिल्म का स्वाद चखने को मिल जाए.
1982 में आई 'अर्थ' को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था जबकी इसके रीमेक को साउथ इंडियन एक्ट्रेस रेवती डायरेक्ट करेंगी.
Saturday, August 10, 2019 18:08 IST