काफी समय से बॉलीवुड में ख़बरों का बाज़ार इस बात से गर्म है साउथ इंडिया की सुपरहिट फिल्म 'जर्सी' के रीमेक में शहीद कपूर नज़र आ सकते हैं और अब ये बात लगभग कन्फर्म हो गयी है.
शहीद की हालिया रिलीज़ कबीर सिंह भी साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का ही रीमेक थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि शहीद को रातों रात बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लीग में खड़ा कर दिया.
शहीद की डिमांड इस वक़्त फिल्म इंडस्ट्री में चरम पर है, उनके पास फिल्मों के ऑफ़र हैं खबर है की इनमे से उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म 'जर्सी' के लिए हाँ कर दी है, शाहिद ने फिल्म देखी है और उन्हें जर्सी की कहानी बेहद पसंद आई और प्रोडूसर दिल राजू भी इसके रीमेक में शहीद को कास्ट करने लिए काफी उत्सुक है.
फ़िलहाल शहीद अपने परिवार के साथ थोडा क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, जिसके बाद नवम्बर में शहीद अपने अगले प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर सकते हैं.
शहीद की लास्ट फिल्म कियारा अडवाणी के साथ 'कबीर सिंह' थी जिसने बॉक्स ऑफिस धमाकेदार परफॉरमेंस दी थी और 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
Wednesday, August 14, 2019 15:59 IST