`पहली की कोशिश में अगर भारत मंगल पर पहुँचने में कामयाब हो जाए तो क्या होगा` गाने की शुरुआत में पूछे अक्षय के सवाल का जवाब तो दुनिया जानती है, लेकिन इसरो के वो साइंटिस्ट्स जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस मिशन को सफल बनाया उन्हें कैसा लगा होगा ये आपको `शाबाशियाँ` के विडियो में देखने को मिलेगा-
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvS09idG5aRHZReVE=
भारत दुनिया में पहला देश बना मंगल पर पहले ही प्रयास में पहुँचने वाला और इस मिशन की कामयाबी पर `मॉम` की टीम के इमोशनल सेलिब्रेशन का ये विडियो आपको देशभक्ति के जज्बे से भर देगा और फिल्म देखने के लिए आपकी उत्सुकता भी बढ़ाएगा.
अक्षय और विद्या के अलावा `मिशन मंगल` में तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शर्मन जोशी भी नज़र आएँगे. मिशन मंगल को डायरेक्ट किया है जगन शक्ति ने और प्रोडूस किया है आर बाल्की, अनिल नायडू और अरुणा भाटिया ने.