नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की सेक्रेड गेम्स 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है, फैन्स इसका अपने फेवरेट स्टार्स की फिल्मों से ज्यादा बेसब्री से वेट कर रहे थे.
और आखिरकार इंतजार ख़त्म हो गया है, जिनके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है उनका भी और जिनके पास नहीं है उनका भी. सीजन 2 कुछ लोगों को पसंद आ रहा है कुछ को नहीं तो कुछ ने कहा की एंडिंग में मज़ा नहीं आया लेकिन बात ये नहीं है.
बात ये है की सेक्रेड गेम्स 2 देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं है, जी, क्योंकि शो रिलीज़ होने के कुछ ही घंटे में ऑनलाइन लीक भी हो गया है.
फिल्मों और शोज की पायरेटेड कॉपी अपलोड करने के लिए कुख्यात वेबसाइट 'tamilrockers.com' ने ये शो भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. सीजन 2 को लीक होने से रोकने के लिए कई कदम उठाये गए लेकिन सब फेल.
यही नहीं हॉलीवुड फिल्म अवेंगेर्स एन्डगेम का डिजिटल वर्ज़न भी भारत में रिलीज़ होने से पहले ही इस वेबसाइट पर लीक हो गया था.
अनुराग कश्यप और नीरज घय्वन द्वारा निर्देशित सेक्रेड गेम्स 2 विक्रम चंर्दा द्वारा लिखी एक किताब पर आधारित एक कहानी है जो एक गैंगस्टर गणेश गायतोंडे और एक पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह के आस पास घुमती है जो मुंबई शहर में 25 दिन में होने वाले एक बड़े हादसे को रोकने की कोशिश करता है.
Friday, August 16, 2019 17:09 IST