कमाई के लिहाज़ से मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की लीड रोल में हाईएस्ट वीकेंड ग्रोस्सर फिल्म बन गयी है, पहले दिन 29 करोड़, दुसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 23.5 करोड़ और रविवार को 27.5 करोड़ रूपए कमा कर मिशन मंगल ने पहले वीकेंड में 97.56 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है.
फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी-
#MissionMangal is Akshay Kumar's biggest opener to date [opening weekend biz]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2019
1. #MissionMangal ₹ 97.56 cr [Thu-Sun]
2. #2Point0 [#Hindi] ₹ 95 cr [Thu-Sun]
3. #Kesari ₹ 78.07 cr [Thu-Sun]
India biz.
इस रफ़्तार से मिशन मंगल अक्षय के करियर की लीड रोल में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली भी फास्टेस्ट फिल्म बन जाएगी. इससे पहले केसरी ने सातवें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
बता दें की मिशन मंगल इसरो के साइंटिस्ट्स की पहले प्रयास में मंगल पर पहुँचने में भारत को सफलता दिलाने की कहानी है. फिल्म का निर्देशन किया है जगन शक्ति ने और फिल्म में अक्षय और विद्या के साथ तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन ने भी अहम् भूमिकाएँ निभाई हैं.