इसी से पता चलता है दुनिया भर के साथ भारत में भी मार्वल की फिल्मों के करोड़ों फैन्स हैं जो मार्वल की हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, इसका एक उदाहरण हाल ही में आई फिल्म 'स्पाइडरमैन-फार फ्रॉम' होम है जिसने भारत में 85 करोड़ की कमाई की.
लेकिन बुरी खबर ये है की स्पाइडरमैन अब मार्वल की फिल्मों में नहीं नज़र आएगा, ख़बरों की माने तो मार्वल के इस सुपर हीरो के कानूनी अधिकार सोनी पिक्चर्स के पास है और हाल ही में स्पाइडरमैन - फार फ्रॉम होम की अपार सफलता के बाद सोनी और मार्वल में प्रॉफिट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पायी, अभी तक की खबर के अनुसार ये करार अब टूट चूका है और स्पाइडरमैन आगे मार्वल की किसी फिल्म में नज़र नहीं आएगा.
मार्वल और टॉम हॉलैंड जिन्होंने मार्वल की फिल्मों में स्पाइडरमैन का किरदार निभाया है उनके फैन्स इस खबर से ज़रा भी खुश नहीं है और सोशल मीडिया पर #boycottsony ट्रेंड कर रहा है.
मतलब अगर मार्वल और सोनी के बीच ये विवाद नहीं सुलझता है तो टॉम हॉलैंड और स्पाइडरमैन दोनों ही अब हमें मार्वल की आगामी फिल्मों में नज़र नहीं आएँगे जिससे दुनियाभर में फैन्स आहत हैं.