राजकुमार हिरानी ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में जितनी फ़िल्में डायरेक्ट की हैं वे सभी सुपरहिट रही हैं और आज क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है, चाहे मुन्नाभाई सीरीज हो, 3 इडियट्स या फिर पीके.
जीरो के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद शाहरुख़ कुछ वक़्त से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं ऐसे में बॉलीवुड की हवाओं में काफी समाय से ये खबर उड़ रही थी की शायद शाहरुख़ राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में काम कर सकते हैं, जो की अब कन्फर्म हो गया है.
गौरतलब है राजकुमार हिरानी मुन्नाभाई के लिए भी सबसे पहले शाहरुख़ के पास ही गए थे, बादशाह खान ने उन्हें फिल्म के लिए सुझाव भी दिए थे जिसके लिए राजकुमार ने मुन्नाभाई के क्रेडिट्स में शाहरुख़ को धन्यवाद भी दिया था. इसके बाद 3 इडियट्स के लिए भी राजू ने शाहरुख़ को एप्रोच किया था लेकिन कॉलेज स्टूडेंट का रोल शाहरुख़ करना नहीं चाहते थे.
मगर अब आखिरकार खबर है शाहरुख़ ने हिरानी के अगले प्रोजेक्ट के लिए हाँ कर दी है जो शाहरुख़ और हिरानी दोनों के फैन्स के लिए सुपर एक्साइटिंग है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र का कहना है की `प्रोजेक्ट फाइनल है, लेकिन डिटेल्स अभी क्लियर नहीं हैं की शाहरुख़ इसमें अभिनय करते नज़र आएँगे या फिर इसे प्रोडूस करेंगे. बात तो तब ही बनेगी जब राजू हिरानी की फिल्म में शाहरुख़ सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आयें.
भाई राजकुमार हिरानी आखिरकार 16 साल से कोशिश कर रहे हैं शाहरुख़ के साथ एक फिल्म बनाने की और फैन्स भी यही चाहते हैं तो ऐसे में नेक काम में देरी कैसी.
Thursday, August 22, 2019 13:14 IST