प्रियंका बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं जो हॉलीवुड में खुद को स्थापित करने में कामयाब रही है, उनकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' सुपरहिट रही जिसके बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' से फिल्मों में डेब्यू किया और तब से प्रियंका 'अ किड लाइक जेक' और 'इसंट इट रोमांटिक' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही हैं.
ऐसे में अगर उनके फैन्स को प्रियंका एक सुपर हीरोइन के रूप में देखने को मिल जाए तो फैन्स को और क्या चाहिए. जी, खबर है की उनके फैन्स की ये मांग अब प्रियंका पूरी करने वाली हैं. प्रियंका ने नेटफ्लिक्स की सुपर हीरो फैनटेसी 'वी कैन बे हिरोस' साइन कर ली है.
'अलिटा द बैटल एंजेल' जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके रोबर्ट रोड्रिग्ज़ ये फिल्म डायरेक्ट करेंगे. कहानी में कुछ एलियंस धरती पर हमला कर सारे सुपर हीरोस को अगवा कर लेते हैं जिसके बाद इन सुपरहीरोस के बच्चे आपस में मिल कर एक टीम बनाते हैं अपने माँ बाप और दुनिया को बचाने के लिए.
'वी कैन बी हीरोस' की लम्बी स्टार कास्ट है और प्रियंका के साथ कई और कलाकार इसमें नज़र आएँगे. इसके साथ ही प्रियंका जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इस पिंक' में नज़र आने वाली हैं जो की मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की लाइफ पर बेस्ड है, फिल्म टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गयी है.
इसके अलावा प्रियंका एक हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म भी प्रोडूस कर रही है जो की एक इंडियन - अमेरिकन शादी पर आधारित है जिसमे वे इंडियन - अमेरिकन हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी केलिंग के साथ नज़र आएंगी.
कुल मिलकर प्रियंका चोपडा जोनस अब हॉलीवुड में अपने पैर पूरी तरह जमा चुकी हैं और बॉलीवुड में भी वे कई फ़िल्में अपने बैनर टेल प्रोडूस भी कर रही हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा की प्रियंका आज की तारिख में सातवें आसमान पर हैं.
Thursday, August 22, 2019 13:15 IST