कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किचा सुदीप और सुनील शेट्टी की `पहलवान` का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में सुदीप एक पहलवान के साथ साथ बॉक्सर के रूप में भी नज़र आ रहे हैं.
ट्रेलर में फिल्म के दो हिस्से दिखाए गए हैं पहला हिस्सा पेहलवानी पर और दूसरा बॉक्सिंग पर आधारित है. फिल्म में सुदीप एक रेस्लेर के किरदार में हैं जिसे हालातों की वजह से बॉक्सर बनना पड़ता है और सुनील शेट्टी - शरत लोहिताश्वा सुदीप के किरदार के गुरु के रूप में नज़र आ रहे हैं.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvQ1hVOEY4MmVzNjA=
पहलवान एक हारे हुए शख्स की कहानी है जो अपने खोयी हुई इज्ज़त पाने के लिए बॉक्सिंग रिंग में कदम रखता है आगे क्या होता ये जानने के लिए आपको फिल्म का इंतज़ार करन पड़ेगा. सुदीप द्वारा इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार के लिए जो मेहनत की है वो सराहनीय है और ट्रेलर में साफ़ देखी जा सकती है, फिल्म में सुदीप की लीडिंग लेडी आकांक्षा सिंह हैं हालांकि उनका रोल कुछ ख़ास नहीं है.
पहलवान का निर्देशन किया है एस कृष्णा ने और प्रोड्यूस किया है स्वप्ना कृष्णा ने. फिल्म में सुदीप के साथ सुनील शेट्टी, आकांक्षा सिंह, सुशांत सिंह, कबीर दुहां सिंह, अविनाश और शरत लोहिताश्वा भी नज़र आएँगे. पहलवान 12 सितम्बर को हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज़ होगी.
Saturday, August 24, 2019 15:28 IST