बॉलीवुड की अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि

Saturday, August 24, 2019 15:32 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
देश के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी लीडर अरुण जेटली जी अब हमारे बीच नहीं रहे. जेटली का काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, कुछ दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ और किडनी प्रोब्लम्स की वजह से एम्स में एडमिट करवाया गया था.

कल शाम जेटली जी की हालत सीरियस होने पर प्रधान मंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई सीनियर बीजेपी लीडर्स उनसे मिलने पहुंचे थे जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा था जेटली की तबियत अब कुछ स्टेबल है.

मगर आज दोपहर ही उनका निधन हो गया. दोपहर 12:07 बजे उन्होंने आखिरी साँसें ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति में कदम रखने वाले जेटली एक राजनेता होने के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील भी थे. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जेटली वित्त मंत्री रहे और उन्ही के कार्यकाल में ऐतिहासिक जीएसटी कानून देश में लागू किया गया.

अरुण जेटली मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहने के साथ - साथ अटल बिहारी सरकार में इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मन्त्रालय संभालने के साथ केंद्रीय मंत्री भी रह चुके थे. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़ी हस्तियों और अनिल कपूर, रितेश देखमुख, सनी देओल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने अपना दुःख प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की-

















अरुण जेटली को सॉफ्ट टिश्यू सर्कोमा नाम की बीमारी थी जो एक तरह का कैंसर कहा जा सकता है इसके साथ ही जेटली जी का पिछले साल किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था जिसके बाद से उन्हें दिक्कतें आ रही थी.

पूर्व वरिष्ठ बीजीपी लीडर मनोहर पर्रीकर के बाद पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अब अरुण जेटली जी के निधन की खबर भाजपा और देश के लिए एक सदमे से कम नहीं है. भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे.
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT