कश्मीर की आखिरी हिन्दू शासक 'कोटा रानी' पर बनेगी फिल्म

Tuesday, August 27, 2019 13:14 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
धारा 370 में संशोधन कर कश्मीर को यूनियन टेरिटरी बनाने के सरकार के ऐलान के बाद से ही आर्टिकल 370 और कश्मीर से जुड़े कई मुद्दों पर फ़िल्में बन्ने के ऐलान हो चुके हैं. कई टाइटल्स तक रजिस्टर किया जा चुके हैं. ऐसे में अब खबर है बॉलीवुड जल्द ही कश्मीर की आखिरी हिन्दू शासक 'कोटा रानी' पर भी फिल्म बनाने की तैयारी कर चुका है.

हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने उनकी जॉइंट प्रोडक्शन में बन्ने वाली अगली फिल्म 'कोटा रानी' की घोषणा की है जो की कश्मीर की आखिरी हिन्दू शासक कोटा रानी की ज़िन्दगी पर आधारित होगी. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट ये जानकारी दी-



बता दें की कोटा रानी कश्मीर के लोहार राजवंश के राजा रामचंद्र की पुत्री थी. रामचंद्र के प्रशासक रिन्चन ने बगावत कर रामचंद्र की हत्या करके उनके परिवार को बंधक बना लिया था जिसके बाद आम जनता का विशवास जीतने के लिए रिन्चन ने रामंचंद्र के पुत्र रावन्चंद्र को लार और लद्दाख़ का पशासक नियुक्त किया और रावन्चंद्र की बहन कोटा रानी से विवाह कर लिया. बाद में रिन्चन ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम सुल्तान सदरुद्दीन रख लिया. 3 साल शासन करने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी जिसके बाद कोटा रानी कश्मीर की शासक बनी.

कहा जाता है की कोटा रानी काफी दूरदर्शी और बुद्धिमान शासक थी और श्रीनगर में उन्होंने 'कुट्टे कोई' कैनाल बनवा कर शहर को बाढ़ से बचाने का कार्य किया था. लेखक राकेश कॉल की किताब 'द लास्ट क्वीन ऑफ़ कश्मीर' कोटा रानी के जीवन पर ही आधारित है. फिल्म की स्टारकास्ट और बाकी टीम का ऐलान भी जल्द किया जाएगा.
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT