कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं क्यूंकि 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की कोई फुटेज भी नहीं है, तो जिन्होंने ये मैच टीवी पर या स्टेडियम में देखा था बस वही हैं जिन्हें टीम इंडिया की शानदार पारी याद है. ऐसे में इस फिल्म के ज़रिये पूरे देश को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर 1983 के उस मैच को देखने और महसूस करने का मौका मिलेगा जो की अपने आप में बहुत बड़ी बात है.
फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में है और दीपिका पदुकोन उनकी पत्नी की भूमिका में शादी के बाद पहली बार एक साथ दिखने वाले हैं, फिल्म से रणवीर का लुक भी कुछ दिन पहले जारी किया गया था जिसमे वे हुबहू कपिल देव साहब की तरह लग रहे हैं जो फैन्स की उत्सुकता बढाने के लिए काफी था.
ऐसे में आपके लिए एक एक्साइटिंग खबर है हाज़िर है, इस फिल्म में बोमन ईरानी, 1961 से 1975 तक भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर रहे पूर्व क्रिकेटर फर्रोख इंजिनियर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फारूख इंजिनियर की गिनती अपने समय के सबसे एग्रेसिव क्रिकेटेर्स में होती है.
Boman Irani to enact the part of Farokh Engineer in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... 10 April 2020 release. #Relive83 pic.twitter.com/aiixjLYoOv
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2019
फिल्म की स्टारकास्ट में बोमन का जुड़ना एक और प्लस पॉइंट है. बता दें '83' में रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोन के साथ ताहिर राज भसीन, सकीब सलीम, अमृता पूरी, ऐमी विर्क, जीवा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू, जतिन सरना, चिराग पाटिल और साहिल खट्टर भी नज़र आएँगे. कबीर खान के निर्देशन में बन रही '83' के निर्माता हैं फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और नडीआड़वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.