देश के साथ साथ सिन्धु की बीडब्लूएफ 2019 जीत फिल्म के मेकर्स के लिए भी खुशखबरी बन कर सामने आई. जब उनसे सवाल किया गया की क्या सिन्धु की ये जीत फिल्म में देखने को मिलेगी तो फिल्म के प्रोड्यूसर सोनू सूद जो की सिन्धु की बायोपिक में बद्मिन्तन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का किरदार निभाते नज़र आएँगे उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया, 'फिल्म में इस जीत को ज़रूर दर्शाया जाएगा, ये फिल्म के लिए एक अच्छा क्लाइमेक्स साबित होगा जिसके लिए स्क्रिप्ट में बदलाव भी किये जाएँगे'.
गौरतलब है सोनू से कुछ वक़्त पहले जब पूछा गया था की इस फिल्म में पी.वी. सिन्धु का किरदार निभाते कौन सी अदाकारा नज़र आएंगी तो उनका कहना था की वे दीपिका पदुकोन को कास्ट कर चाहते हैं, क्यूंकि वे एक नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी हैं ऐसे में दीपिका सिन्धु के किरदार के साथ पूर्ण इइन्साफ कर सकेंगी और सोनू की ये बात है भी सही, दीपिका कद काठी से भी सिन्धु के किरदार में जचेंगी.
अब देखना यह है की क्या दीपिका फिल्म में काम करती हैं. दीपिका से पहले प्रियंका चोपडा, फातिमा सना शेख और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्रियाँ परदे पर एक खिलाडी या स्पोर्ट्स पर्सन का किरदार 'मैरी कॉम', 'दंगल' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में निभा चुकी हैं.
फ़िलहाल दीपिका अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमे वे एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी का किरदार निभाती नज़र आएंगी. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के साथ लीड रोलमें एक्टर विक्रांत मास्सी नज़र आएँगे. फॉक्स स्टार स्टूडियोज, केए फिल्म्स व मृगा फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी.