'ड्रीम गर्ल' के गाने 'धगाला लागली' में रितेश संग झूमे आयुष्मान - नुश्रत

Tuesday, August 27, 2019 15:48 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
आयुष्मान खुर्राना और नुश्रत भरुचा की फिल्म `ड्रीम गर्ल` के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया और उसके बाद आये फिल्म के गाने `दिल का टेलीफोन` में पूजा बन कर लोगों को अपना दीवाना बनाते हुए आयुष्मान भी लोगों को हंसाने में कामयाब रहे.

ऐसे में फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता बढाने के लिए `ददा कोंडके` और गायिका `उशा चौहान` के गाने धगाला लागली का नया वर्ज़न रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे अयुश्मान खुर्राना - नुश्रत भरुचा संग बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार रितेश देशमुख थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं. गाने की शुरुआत फनी है, रितेश अयुश्मान से कहते हैं `यार पूजा` और आयुष्मान गलती से पूजा की आवाज़ में रिप्लाई करते हैं फिर अपनी नार्मल आवाज़ में, जिस पर रितेश कहते हैं की `हर बार हर बॉलीवुड फिल्म का प्रमोशनल गाना पंजाबी में होता है, इस बार मराठी में हो जाए` और आयुष्मान कहते हैं `का नाही भाऊ` जिसका मतलब आप समझ ही गए होंगे और शुरू होता है आपको थिरकने पे मजबूर करने वाला गाना `धगाला लागली`.

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvN0ZNal9CZ3pSMFU=

गाने का म्यूजिक दिया है मीत बब्रदर्स ने और आवाज़ दी है ज्योतिका टांगरी, मिका सिंह और मीत ब्रदर्स ने. गाने की कोरियोग्राफी थीम के अनुकूल है और सभी कलाकारों के एक्सप्रेशंस भी अच्छे लगे हैं खास तौर पर नुश्रत भरुचा के. गणेश चतुर्थी के मौके पर ये गाना रिलीज़ करना एक अच्छी प्रमोशनल स्ट्रेटेजी साबित हो सकती है. गाना की बीट्स और म्यूजिक सुन कर आपका डांस करने का मन ज़रूर करेगा.

13 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली ड्रीम गर्ल का निर्देशन किया है राज शांडिल्य ने और निर्माता हैं एकता कपूर, शोभा कपूर और नाचिकेत पन्त्वैद्य. फिल्म में अयुशमान खुर्राना और नुश्रत भरुचा के साथ अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, विजय राज़ और शुमोना चक्रवर्ती भी अहम् भूमिकाओं में दिखेंगे.
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024