ट्रेलर शुरू होता है 25 जून 1983 से जहाँ `ज़ोया` के अस्पताल में जन्म लेते ही भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान कपिल देव की अगुवाई में 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत जाती है. ज़ोया के पीता (संजय कपूर) कहते हैं इस लड़की का लक इसे एक दिन वर्ल्ड फेमस बनाएगा. बड़ी होने पर ज़ोया को लगता है की उससे ज्यादा बदकिस्मत कोई नहीं है, उसकी लव लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ सब की बैंड बजी हुई है, तभी उसे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम करने का मौका मिलता है और क्रिकेट से नफरत करने वाली ज़ोया को टीम के कप्तान निखिल से प्यार हो जाता है.
जब भी ज़ोया मैच के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के साथ होती है तब - तब भारत मैच जीत जाता है, जिसके बाद देश के लोग और मीडिया ज़ोया को देवी का रूप दे देते हैं और वह बन जाती हैं इंडिया की लकी चार्म.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvdHo5VE43aXhQVzA=
ट्रेलर में फन, ड्रामा, इमोशन सब कुछ है. सोनम कपूर ज़ोया के किरदार में काफी फनी लगी हैं और कुछ दृश्यों में उनके भी एक्सप्रेशंस कमाल के हैं. दुलकर रहमान भी अपने किरदार में अच्छे लग रहे हैं कुल मिलकर द ज़ोया फैक्टर एक बढ़िया रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिखाई देती है.
`द ज़ोया फैक्टर` का निर्देशन किया है अभिषेक शर्मा ने और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज. फिल्म में सोनम कपूर और दुलकर रहमान के अलावा, संजय कपूर, अंगद बेदी, सिकंदर खेर, राहुल खन्ना, सौरभ शुक्ला और पंकज धीर भी नज़र आएँगे. फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होगी.