साउथ के सुपरस्टार यश की केजीएफ ने पूरे देश में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी जिसके बाद से केजीएफ 2 के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं और जब से ये खबर आई है फिल्म में संजय दत्त विलन का किरदार निभाते नज़र आएँगे तब से बॉलीवुड के फैन्स भी फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हैं.
ऐसे में डायरेक्टर प्रशांत नील की इस फिल्म के चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर है, फिल्म की शूटिंग पर जेएम्एफसी अदालत ने रोक लगा दी है. फिल्म के मेकर्स पर एक शख्स ने ये आरोप लगाया है की शूटिंग के दौरान 'सायनाइड हिल्स', कोलर गोल्ड फ़ील्ड्स का वो इलाका जहाँ फिल्म की शूटिंग की जा रही है उसे नुक्सान पहुँचाया गया है.
ये मामला जैसे अदालत के पास पहुंचा फिल्म की शूटिंग करने पर तत्काल रोक लगा दी गयी. अब इस खबर से फैन्स दुखी हैं और मामला अगर लम्बा चला तो इससे फिल्म की रिलीज़ में भी देरी हो सकती है. खबर है की फिल्म की शूटिंग के लिए कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स में निर्माताओं ने अच्छा ख़ासा सेट तैयार किया था जो फिलहाल खाली है.
अब हम यही उम्मीद करते हैं की फ़िल्म के निर्माताओं को शूटिंग की इजाज़त फिर से मिल जाए और बिन किसी चीज़ को नुक्सान पहुँचाए फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी हो जाए ताकि हमें फिल्म देखने को मिल सके.
केजीएफ 2 में यश और संजय दत्त के साथ - साथ श्रीनिधि शेट्टी, अर्चना जोइस, अनंत नाग रमेश इंदिरा, रामचंद्र राजू और विनय बिदप्पा भी नज़र आएँगे. केजीएफ 2, 2021 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकती है.
Thursday, August 29, 2019 16:58 IST