सुजीत के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर साहो को देखने सुपरस्टार प्रभास के फैन्स बड़ी तादाद में सिनेमाघरों में पहुंचे, फिल्म के रेस्पौन्स की अगर बात की जाए तो साहो को अभी तक मिले ऑडियंस रिव्यु के मुताबिक फिल्म दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही है.
भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने का दावा करने वाली यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पे खरी नहीं उतरने में नाकामयाब दिखती है, जहाँ फिल्म के एक्शन सीन्स की तारीफ़ की जा रही है वहीँ फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और वीएफऐक्स दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब होते नज़र आ रहे हैं.
अब तक मिले ऑडियंस रिव्यु के मूताबिक तो यही लगता है की डायरेक्टर सुजीत प्रभास की मेगा फैन फौलिंग और 350 करोड़ के बजट को ठीक से इस्तेमाल नहीं पाए शायद, यहाँ तक कहा जा रहा है की प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ जैकी श्रॉफ, अरुण विजय, नील नितिन मुकेश, चंकी पाण्डेय, महेश मांजरेकर और फिल्म की भारी भरकम स्टारकास्ट भी मिल कर फिल्म को नहीं बचा पाएँगे.
फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने तो साहो को डेढ़ स्टार पर ही निपटा दिया, रिव्यु देते हुए उन्होंने लिखा है 'असहनीय' -
#OneWordReview...#Saaho: UNBEARABLE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
Rating: ⭐️1/2
A colossal waste of talent, big money and opportunity... Weak story, confusing screenplay and amateur direction. 👎👎👎#SaahoReview pic.twitter.com/Ogx1jkVuoE
इसके बावजूद भारत में प्रभास और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म एक बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब रहेगी क्यूंकि फिल्म देश में लगभग 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है जो की भारत की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है और कई शहरों में फिल्म के पहले दिन के शो हाउसफुल हैं.
गौरतलब है की भारत में अब तक की सबसे बड़ी फर्स्ट डे ओपनिंग लेने वाली फिल्म 'अवेंजेर्स एन्डगेम' है जिसने पहले दिन 53 करोड़ की कमाई की थी, सबसे बड़ी भारतीय फिल्म की ओपनिंग का रिकॉर्ड आमिर खान की 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' के नाम है.
प्रभास और श्रद्धा कपूर की सहो को लिखा है सुजीत, केजीआर अशोक और अब्बास दलाल ने. निर्देशन किया है सुजीत ने और निर्माता हैं यु वी क्रेएशंस और टी सीरीज.