सुजीत के निर्देशन में बनी साहो इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसमे प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिली है. प्रभास के सुपरस्टारडम के कारण फिल्म की एडवांस भी बुकिंग भी बढ़िया रही और अब पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
साहो के हिंदी वर्ज़न ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये की कमाई की है जो की सलमान खान की 'भारत' (42.30 करोड़) और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' (29.16 करोड़) के बाद साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी-
Top 5 *Day 1* biz... 2019 releases...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2019
1. #Bharat ₹ 42.30 cr [Wed]
2. #MissionMangal ₹ 29.16 cr [Thu]
3. #Saaho [#Hindi] ₹ 24.40 cr [Fri]
4. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed]
5. #Kesari ₹ 21.06 cr [Thu]
Nett BOC. India biz. #Hindi films only.
हिंदी वर्ज़न के साथ ही फिल्म ने बाकि भाषाओँ में भी तगड़ी कमाई की है, खबर है की साहो के तेलुगु वर्ज़न ने पहले दिन 56 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है वहीँ तमिल वर्ज़न ने बॉक्स ऑफिस से 3.80 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कर्नाटक में 13.90 करोड़ और केरल में 1.20 क्रोरेरुपये की ग्रॉस कमाई हुई है.
इस हिसाब से अगर साहो के पहले दिन के ग्रॉस आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो आंकड़ा 100 करोड़ के पार चला जाता है. ये बाहुबली के बाद से प्रभास की स्टारडम का ही कमाल है की पहले दिन फिल्म यह आंकड़ा जुटाने में कामयाब रही.
अब देखना यह है की प्रभास और श्रद्धा की ये फिल्म आज और कल कैसा प्रदर्शन करती है फिल्म के बजट को देखते हुए फिल्म को आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करना ज़रूरी है, क्यूंकि वर्ड ऑफ़ माउथ बढ़िया न होने के करण आज और कल की कमाई पर असर पड़ सकता है.
गौरतलब है प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पाण्डेय, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, वेनेला किशोर, मुरली शर्मा और भी कई कलाकार नज़र आये हैं. साहो का निर्देशन किया है सुजीत ने और निर्माता हैं यु वी क्रीएशंस व टी सीरीज.