1980 का एक दौर था जब जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने साथ में कई फ़िल्में की और सब सुपरहिट भी रही, राम लखन, करमा, काला बाज़ार और भी कई फ़िल्में के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
कुछ वक़्त पहले बॉलीवुड के गलियारों में एक अफवाह उडी थी की दोनों एक साथ राम - लखन के सिक्वेल में साथ दिख सकते हैं जिस पर अब मुहर लग गयी है. जी, दोनों 30 साल बाद फिर एक साथ स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं.
खबर है की फिल्म राम लखन का सीधा सिक्वल नहीं होगी लेकिन फिल्म में जैकी और अनिल दोनों राम लखन से ही 30 साल बाद के अपने अवतारों में हस्ते खेलते दिखेंगे और फिल्म का निर्देशन भी सुभाष घई ही करेंगे.
दोनों की जोड़ी को इतने समय बाद एक साथ देखना उनके हर उम्र के फैन्स के लिए के एक खुशखबरी है. बता दें की जैकी श्रॉफ बतौर लीड एक्टर सुभाष घई ने ही अपनी फिल्म हीरो (1983) में लॉन्च किया था जिसमे जैकी मिनाक्षी शेशाधरी के साथ दिखे थे.
फ़िलहाल जैकी श्रॉफ जल्द ही ही संजय दत्त और मनीषा कोइराला के साथ देवा कट्टा के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रस्थानम' में नज़र आएँगे जो 20 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है. वहीँ अनिल कपूर जल्द ही अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म 'पागल्पंती' में जॉन अब्राहम इलिआना डी क्रूज़ और अरशद वारसी के साथ नज़र आएँगे, फिल्म 9 नवम्बर को रिलीज़ होगी.
Monday, September 02, 2019 14:58 IST