अक्षय कुमार संग म्यूजिक विडियो में कृति सेनन की बहन नुपुर!

Monday, September 02, 2019 15:40 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
अक्षय कुमार मिशन मंगल की कामयाबी का जश्न मनाने के साथ - साथ फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्मों में भी फ़िलहाल व्यस्त हैं मगर इन सब के बीच हाल ही में उन्होंने कृति सेनन की बहन और मॉडल नुपुर सेनन के साथ एक म्यूजिक विडियो शूट करने के लिए वक़्त निकाल ही लिया.

जी, हाल ही में खबर आई की अक्षय कुमार पंजाबी गायक बी प्राक के अगले म्यूजिक विडियो में क्रिति सेनन की बहन नुपुर सेनन के साथ नज़र आने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस गाने को लिखा है लिरिसिस्ट जानी ने और कंपोज़ किया है बी प्राक ने.

खबर है की ये एक रोमांटिक गाना होने वाला है, जिसमे दोनों पहली बार साथ दिखेंगे. बता दें की कृति की बहन नुपुर की काफी समय से बॉलीवुड डेब्यू करने की बातें चल रही हैं मगर लगता है फिल्म से पहले वे सुपरस्टार अक्षय के साथ म्यूजिक विडियो में नज़र आएंगी. बी प्राक इससे पहले भी अक्षय की फिल्म केसरी के लिए 'तेरी मिटटी' गाना गाना चुके हैं जो की हिट भी रहा था और अब दूसरी बार दोनों कोल्लाबोरेट कर रहे हैं.

अक्षय कुमार की अगली फिल्म सरहद समजी के निर्देशन में बन रही हाउसफुल 4 है जिसमे वे कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और रना दग्गुबती के साथ दिखेंगे. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT