करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ शशांक घोष के निर्देशन में बनी 'वीरे दी वेडिंग' में लीड किरदार निभाने वाली कलाकार शिखा तलसानिया जल्द ही वरुण और सारा अली खान स्टारर कुली नंबर 1 में भी एक अहम् किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं.
खबर है की शिखा तलसानिया ने हाल ही में कुली नंबर 1 की कास्ट को सेट पर ज्वाइन किया है. वरुण धवन और सारा अली खान के साथ काम करने को लेकर शिखा बेहद उत्सुक भी हैं, उन्होंने कहा की 'डेविड धवन की फिल्म में काम करना हर कलाकार की बकेट लिस्ट में शामिल होता है और वरुण और सारा जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला तो मैंने आँख बंद कर के हाँ कर दी'.
उन्होंने बताया की 'वीरे दी वेडिंग के बाद इस फिल्म में दर्शक मुझे एक दम अलग अवतार में देखने वाले हैं, जो की काफी रोमांचक होने वाला है', हालांकि कुली नंबर 1 में शिखा किस किरदार में दिखेंगी ये अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाया है.
फिल्म में वरुण धवन, गोविंदा द्वारा निभाये गए राजू कुली के किरदार में नज़र आएँगे और सारा अली खान, करिश्मा कपूर द्वारा निभाये मालती के किरदार में दिखेंगी. साथ में फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और जौनी लीवर भी अहम् किरदार निभाते दिखेंगे.
फिल्म को वरुण के पिता और ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक डेविड धवन ही डायरेक्ट करेंगे और प्रोड्यूस करेंगे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख. फिल्म अगले साल 1 मई को देखने को मिलेगी.
Tuesday, September 03, 2019 13:43 IST