बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' से टाइगर श्रॉफ और आनन्या पडने के साथ डेब्यू करने वाली अदाकारा 'तारा सुतारिया' की अगली फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर होगी, तारा जल्द ही तेलुगु हिट फिल्म 'आर ऐक्स 100' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगी.
वैसे तो तारा पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में मुख्य भूमिका में थी लेकिन उनके किरदार में दम न होने की वजह से वे दर्शकों में अपनी छाप छोड़ने में नकाब रही हालांकि आनन्या पाण्डेय को उनके किरदार के लिए सराहना मिली थी मगर अब तारा अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं जिससे वे ये कमी भी पूरी करने वाली हैं.
बता दें की आर ऐक्स 100 एक लव स्टोरी है जिसमे इन्दू जो की एक राजनेता की बेटी है और उसे शिवा नाम के एक लड़के से प्यार हो जाता है मगर अपने मां - बाप को अपने रेलाशन के बारे में बताने से पहले ही दोनों की कहानी में एक ट्विस्ट आ जाता है और दोनों अलग हो जाते हैं.
फिल्म में तारा, इन्दु का किरदार निभाती दिखेंगी और शिवा के किरदार में दिखेंगे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से मसूरी में शुरू होगी और अगले साल के शुरुआत में यह रिलीज़ हो सकती हैं.
आर ऐक्स 100 के हिंदी वर्ज़न का निर्देशन करेंगे 'वन्स अपॉनअ टाइम इन मुंबई' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर मिलन लुथरिया और निर्माता होंगे साजिद नडीआडवाला.
Tuesday, September 03, 2019 13:46 IST